परसा: तितिरा चवर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल
Parsa, Saran | Nov 25, 2025 छपरा सदर अनुमंडल अंतर्गत परसा थाना क्षेत्र के तितिरा चवर के पास सरक दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक गड़खा का अमित कुमार बताया जाता है घटना मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे की बताई जाती है.