पंधाना: बोरगांव बुजुर्ग में घट स्थापना के साथ पंडाल में माताजी की प्रतिमाएं विराजित हुईं
सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई है बोरगांव बुजुर्ग में 14 से ज्यादा स्थानों पर अलग अलग स्वरूपों में माताजी की प्रतिमाएं घट स्थापना के साथ में विराजित की गई हैं भव्य ओर दिव्य माताजी के पंडाल सजाए गए हैं पंडित अखिलेश अत्रे ने बताया कि नो दिन नवरात्रि के दौरान गरबा करके महिलाएँ देवी दुर्गा की उपासना करती हैं.