रामसर: उपरला गांव में शॉर्ट सर्किट के चलते एक घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ राख
Ramsar, Barmer | Oct 26, 2025 बाड़मेर जिले के ऊपर ला गांव में रविवार शाम को आगजनी की घटना देखने को मिली। शॉर्ट सर्किट के चलते चांदनाराम के घर में लगी आग से हजारों रुपए का सामान चलकर राख हो गया। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा कड़ी मेहनत और मशकत के बाद आपको काबू पाने का प्रयास किया जब तक सामान जल चुका था।