मझगवां: शादी में प्रेमिका के पहुंचने पर मचा हंगामा, वधू पक्ष ने तोड़ा विवाह, खर्चे की मांग की
चित्रकूट के मझगवां में एक विवाह समारोह उस समय हंगामे के केंद्र में आ गया जब एक युवती ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए शादी के मंडप में बवाल काट दिया। मझगवां स्थित मार्कण्डेय पैलेस में गायत्री साहू (उम्र 18 वर्ष, पिता काशी प्रसाद साहू, निवासी वार्ड नंबर 6, सिरमौर, जिला रीवा) का विवाह रमेश साहू (पिता श्यामलाल साहू, निवासी मझगवां) के साथ हो रहा था। इसी दौ