केशकाल: NH-30 बटराली के पास रात में हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो को ठोकर मारकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई हाईवा, चालक घायल
नेशनल हाईवे 30 बटराली के पास सोमवार की रात करीब 10:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक लोहा गिट्टी से लदी हाईवा और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई।स्कॉर्पियो को ठोकर मार कर हाइवा सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।स्कॉर्पियो चालक घायल हुआ है जिसे केशकाल अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर केशकाल पुलिस जांच में जुट गई है।