डुमरांव: नगर परिषद डुमरांव के प्रयास से बदला पुराना भोजपुर छठ घाट, खेतों और घाट पर मिट्टी भराई जारी
Dumraon, Buxar | Oct 24, 2025 डुमरांव नगर परिषद के सतत प्रयासों और कर्मठता ने इस बार पुराना भोजपुर के छठ घाट की सूरत ही बदल दी है। दस दिन पहले और बाद के वीडियो क्लिप्स भी खूब चर्चा में है जहां कुछ दिन पहले तक भैंसही नदी का जलजमाव, तेज धारा और बाढ़ जैसे हालात के कारण छठ पर्व का आयोजन असंभव लग रहा था।