सिरसागंज: नगला मावशी में जमीन पर अवैध कब्ज़ा, किसानों ने डीएम ऑफिस पर किया धरना
नगला मावशी के ग्रामीणों ने अवैध कब्ज़े के खिलाफ दबरई स्थित डीएम कार्यालय पर मंगलवार शाम 5 बजे करीब धरना दिया। ऑल इंडिया किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी के नेतृत्व में पुरुषों और महिलाओं ने जोरदार विरोध जताते हुए कहा कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। कैलाश लोधी ने प्रशासन से अपील की कि किसानों की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए।