बीकापुर: जाना बाजार में हैदरगंज पुलिस ने फैल रहे ड्रोन की अफवाह पर जनता को जागरुक किया, अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की
खबर हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार की है, जहां थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय के नेतृत्व में थाने के SI श्रीपति मौर्य, SI शिव आशीष, कांस्टेबल जय प्रकाश यादव, कांस्टेबल टार्चन बाबू ने बुधवार की देर शाम जाना बाजार चौराहे पर आसपास के इलाके से आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि इस समय झूठी ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाई जा रही है, उससे सतर्क रहने की जरूरत है।