कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी 52 वर्षीय मनोज पुत्र रामप्रकाश वर्मा की कायमगंज में सर्राफा की दुकान है। मनोज ने आरोप लगाते हुए बताया अजय मिश्रा 3 अज्ञात साथियों के साथ आए और रुपए मांगने लगे। रुपए देने से इनकार कर दिया। तो अजय मिश्रा व उनके साथियों ने मारपीट कर दी। और तोड़फोड़ कर दी। सर्राफा की दुकान से अंगूठी और चेन लूटने का आरोप लगाया है।