रायपुर: गंगापुर रोड स्थित खेल मैदान के पास से गुजर रहे नाले में गिरी गौ माता, गौ भक्तों ने तुरंत बाहर निकालकर बचाई जान
रायपुर 11 अप्रैल, कस्बे के गंगापुर रोड स्थित खेल मैदान के द्वितीय द्वार पर ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए गंदे नाले में अचानक गौ माता के गिरने से आसपास निवास करने वाले गो भक्तों को पता चला तो उन्होंने तुरंत गौ माता को गंदे नाले से बाहर निकाल कर राहत प्रदान की। आए दिन इस नाले में नियमित सफाई नहीं होने से गौ माता सहित कई प्रकार के पशु गिर जाते हैं जिससे उन्हें गह