हुरड़ा: 29 मील रोड पर जाम और तोड़फोड़ मामले में 13 टेंपो चालकों को सुनाई गई 5 साल की सजा
Hurda, Bhilwara | Sep 27, 2025 गुलाबपुरा में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पुलकित शर्मा की अदालत ने 29 मील चौराहे पर वर्ष 2015 में जाम लगाकर तोड़फोड़ करने के मामले में 13 टेंपो चालकों को दोषी मानते हुए 5 वर्ष के कारावास और अर्थदंड से दंडित आज शनिवार दोपहर करीब 2 बजे किया।