केरसई: कोनमेंजरा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक घायल, इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती
Kersai, Simdega | Oct 12, 2025 कोनमेंजरा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने से विक्रम केरकेट्टा नमक युवक रविवार को दोपहर 3:00 बजे घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी इलाज चल रही है। बताया गया कि इंद मेला देखकर वह लौट रहा था इसी दौरान गिरा और हेलमेट नहीं होने के वजह से माथे में चोट लगी।