ग्राम पंचायत किठोंदा के सचिव वीरेंद्र राजोदिया और उप सरपंच सपना जाटव के बीच मारपीट। मामला पहुंचा भितरवार पुलिस थाने। विवाद के बीच पंचायत सचिव की बाइक की डिग्गी में मिला अवैध देसी कट्टा और राउंड। उप सरपंच का आरोप मेरी हत्या करने लाया था अवैध हथियार। थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने सचिव को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।