शिवसागर: शिवसागर के प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में क्रॉप कटिंग पर दिया गया प्रशिक्षण
प्रखंड कृषि कार्यालय शिवसागर में शुक्रवार को दोपहर 1 बजे क़े करीब राजस्व कर्मचारियों और किसान सलाहकार और कृषि सामन्यक क़े बिच प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी राजेश कुमार क़े अध्यक्षता में धान क़े फ़सल क़े क्रॉप कटिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। जहाँ प्रशिक्षण क़े दौरान शिवसागर क़े प्रखंड कृषि पदाधिकारी और राजस्व पदाधिकारी मौजूद थे।