सिसई: माघी बालिका उच्च विद्यालय में 158 बच्चियों को ChatGPT व DeepSeek एप्लिकेशन के उपयोग की जानकारी दी गई
Sisai, Gumla | Sep 15, 2025 उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों के स्मार्टफोन में ChatGPT और DeepSeek एप्लिकेशन डाउनलोड कराते हुए उनके सुरक्षित और उचित उपयोग की जानकारी दी जा रही है। शिक्षकों और अन्य विद्यालय कर्मियों को भी इन एप्लिकेशनों से जोड़ा जा रहा है, ताकि वे छात्रों के गृहकार्य, प्रोजेक्ट, मूल्यांकन और अन्य शैक्षणिक कार्यों में मार्गदर्शन कर सकें। बच