गिर्वा: सूरजपोल क्षेत्र में इनोवा से कुचलकर युवक की हत्या, घायल साथी के बयान से हुआ सनसनीखेज खुलासा, 3 आरोपी डिटेन
सूरजपोल क्षेत्र में इनोवा से कुचलकर युवक की हत्या, 3 आरोपी डिटेन उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में देर रात इनोवा कार से कुचलकर युवक आरव खोखर की हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी हिमांशु कल्याणा गंभीर घायल हो गया। पहले मामला दुर्घटना माना गया, लेकिन हिमांशु के बयान के बाद इसे हत्या में दर्ज किया गया।