चंदौली: शिवनाथपुर समीप तेज बहाव में फंसी सवारियों से भरी बस, दर्जनों यात्रियों की जान बची, ग्रामीणों की फुर्ती से टला बड़ा हादसा
चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर गांव के समीप सोमवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज बहाव के बीच पानी में डूबी सड़क से गुजर रही सवारियों से भरी बस अचानक पलट गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से दर्जनों यात्रियों की जान बच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम कार्रवाई में जुट गई।