बोआरीजोर: टोटो पलटने से 6 लोग घायल, एक महिला गंभीर हालत में रेफर
बरहेट के शिवगादी से पूजा कर वापस लौटने में तेज रफ्तार टोटो ने बोआरीजोर के मोर्चा स्थान के पास चालक को झपकी आ जाने के कारण टेंपो वाहन में ठोकर मारते हुए पलटा हादसे में एक महिला गंभीर पांच को आई मामूली चोट।