केकड़ी में अजमेरी गेट क्षेत्र में दिनदहाड़े पिस्टल से फायरिंग कर व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,एक विधि के विरुद्ध संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल,कारतूस,लोहे का सरिया तथा वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई।पुलिस ने गुरुवार शाम 7 बजे खुलासा किया है।