चकरनगर: चाँदई स्टेडियम में ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न, वॉलीबॉल में चकरनगर बस्ती ने सगरा टीम को बुरी तरह हराया
चकरनगर युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल विभाग इटावा के द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय ग्रामीण बालक/ बालिका प्रतियोगिता का ट्रायल्स चल रहा है जिसमें विजेता बच्चों को भर्थना विधानसभा में मा. विधायक खेल स्पर्धा के लिए चयनित किया जाएगा। शुक्रवार सुबह 11 बजे से चांदई स्टेडियम में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता में चल रहे ट्रायल्स का शुभारंभ किया गया