बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पवैया गांव में समरसेबल मे पाइप लगाते समय 11000 विद्युत लाइन से दो लोगों को करंट लग गया है। परिजनों नें दोनों को हालत बिगड़ने पर बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों युवक बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पवैया गांव निवासी हैं।