गोबिंदपुर राजनगर: मधुमक्खी के काटने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल, समाजसेवी अजय गोप ने पहुंचाया अस्पताल
राजनगर प्रखंड के खोकरो गाँव मे खेत मे धान काटने गए पिता पुत्र,और बेटी को मधुमक्खी ने काटा,जिससे तीनो खेत मे ही घायल अवस्था मे पड़े रहे,वहीँ कुछ दूरी पर काम कर रहे लोगों ने देखा और वहाँ लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी,वहीं स्थानीय समाजसेवी अजय कुमार गोप ने आनन फानन में नीजी वाहन से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया,जहां तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भे