मेसकौर: सीसीटीवी की निगरानी में पूर्व मुखिया की 'गुप्त एंट्री', अंचल कार्यालय से दस्तावेज उड़ाए, अब थाने की दहलीज पर पहुंचे
नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत के पूर्व मुखिया सांगा संजीत उर्फ कन्हैया कुमार बदल की “चतुराई” इस बार अंचल कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के आगे टिक नहीं पाई। सरकारी दफ्तर को शायद उन्होंने पंचायत भवन समझ लिया, जहां फाइलें अपनी मर्जी से इधर-उधर हो ,,, जानकारी शनिवार 8 pm