तरबगंज: विधायक प्रेमनारायन पाण्डेय की अगुवाई में 25 लोगों ने किया रक्तदान, सभी को मिली सराहना
तरबगंज सीएचसी पर रविवार को लगाए गए रक्तदान शिविर में विधायक प्रेमनरायन पांडेय की अगुवाई में 25 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान करने को लेकर भाजपाइयों में उत्साह रहा। मंडल मंत्री शशि प्रकाश "गुड्डू सिंह" प्राणशंकर तिवारी, संतोष सिंह, रवींद्र यादव, नरसिंह दूबे, जयप्रकाश सिंह, बालेन्द्र भूषण, दीपक पांडेय, गौरव सिंह आदि ने रक्तदान किया।