कासगंज: विद्या भारती ने गणतंत्र दिवस पर कासगंज में पथ संचलन निकाला, 2 हजार बच्चों ने लिया हिस्सा, झांकियां भी दिखीं
कासगंज शहर में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्या भारती द्वारा एक पथ संचलन निकाला गया। इस पथ संचलन में कासगंज शहर के छह से अधिक विद्यालयों के लगभग 2 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बैंड-बाजों की धुन पर आगे बढ़ते इस संचलन में विभिन्न आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। ये झांकियां स्थानीय नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं। जानकारी सोमवार शाम 5 बजे मिली।