उज्जैन शहर: देवास रोड पर ढाबे में लोगों की सजगता से मारपीट की बड़ी वारदात टली, भगाने में एक बदमाश घायल
देवास रोड स्थित ढाबे पर रविवार रात मौजूद लोगों की सजगता से मारपीट की बड़ी वारदात टल गई। मारपीट के इरादे से आए दो बदमाशों को युवक पर हमला करने के पहले ही लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।सोनू पिता मोहन यादव निवासी न्यू इंद्रा नगर नागझिरी ने बताया कि वह शरद जाधव के ढाबे देवास रोड नागझिरी में अपने साथी के साथ खाना खा रहे थे तभी शेरू भदौरिया और ईश्वर आए