धौलपुर: सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस ने मचकुंड चौराहे पर हाईवे क्रॉसिंग को किया बंद
शहर के सबसे व्यस्ततम मचकुंड चौराहे पर हाईवे क्रासिंग के समय होने वाली सड़क दुघर्टनाओं के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने यातायात पुलिस के माध्यम से मचकुंड चौराहे पर हाईवे को घंटाघर की तरफ से मचकुंड रोड एवं मचकुंड रोड से घंटाघर रोड की तरफ वाहनों के आवागमन को रविवार को दोपहर से पूर्णतया बंद करा दिया है। मचकुंड चौराहे में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं मे