कपासन: कपासन में अंसारी समाज का सामूहिक निकाह सम्मेलन, 25 जोड़ों ने दहेज रहित सादगी से रचाए विवाह
आयोजकों ने रविवार शाम 6 बजे बताया कि कपासन कस्बे में अंसारी समाज द्वारा आयोजित तीसरे सामूहिक विवाह सम्मेलन में इस वर्ष 25 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थाम कर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया । इस आयोजन की विशेषता यह रही कि किसी भी दुल्हन को दहेज नहीं दिया गया। समाज की ओर से कुरान शरीफ, मुसल्ला और तस्वीर भेंट कर दुल्हनों को विदा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामू