सरई: ऑपरेशन मुस्कान: सरई पुलिस ने 24 घंटे में 3 अपहृत नाबालिगों को किया दस्तयाब
पुलिस के "आपरेशन मुस्कान" के अंतर्गत, सरई पुलिस ने अपहृत 03 नाबालिगो को मात्र 24 घंटे में सकुशल वापस लाने में सफलता हासिल की। फरियादी विष्णु प्रसाद गुप्ता ने 25 सितंबर 2025 को थाना सरई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 12 वर्षीय बेटा, रमन कुमार गुप्ता, 24 सितंबर को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह शाम तक वापस नहीं आया। इस मामले में आगे की जांच में प