हरदा: टीआई के तबादले पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, अधिकारी ने लिखा- जिन्हें खटकता था, वे सफल हुए
Harda, Harda | Sep 15, 2025 हरदा के टिमरनी थाना टीआई सुभाष दरश्यामकर के तबादले को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। एक हेड कॉन्स्टेबल की वॉट्सऐप ग्रुप पर की गई टिप्पणी के बाद भाजपा और हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। करीब ढाई घंटे के धरने के बाद एसपी शशांक ने टीआई दरश्यामकर को हटा दिया और हेड कॉन्स्टेबल जगदीश पांडव को लाइन अटैच कर दिया।