सहारनपुर: जिला अस्पताल पर भीम आर्मी का प्रदर्शन, निजी अस्पतालों, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी केंद्रों की जांच की मांग
सहारनपुर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता को लेकर लोगों ने बड़ा मुद्दा उठाया है। सोमवार को भीम आर्मी पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) सहारनपुर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें निजी अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब और रेडियोलॉजी केंद्रों पर कड़ी निगरानी और नियमन की मांग की गई।