महेश्वर: फिजियोथेरेपिस्ट बनीं आमृषा दिनेश खटोड़
महेश्वर - नगर में एक मध्यम वर्गीय परिवार की बालिका आमृषा दिनेश खटोड़ ने हाल ही में फिजियोथेरेपिस्ट की डिग्री इंदौर के एक निजी अरविंदो मेडिकल कालेज से लेकर नगर का गौरव बढ़ाया है। कुमारी डॉ आमृषा खटोड़ ने सोमवार सुबह 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि वह एक मध्यम परिवार से है और आगे वह इसी में मास्टर डिग्री लेकर जनसेवा करना चाहती है।