पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ, एएनएम, एलटी, फार्मासिस्ट, कोल्ड चेन हैंडलर और एफपी–बीटीटी सहिया साथी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला से आए प्रशिक्षक राजशेखर, डॉ. संजय और प्रताप कुमार ने प्रतिभागियों को समेकित स्वास्थ्य, सूचना प्रबंधन, नियमित टीकाकरण, एएफपी, वीबीडी और परिवार नियोजन से जुड़ी जानकारियाँ गुरूवार चार बजे तक दी ।