केतार: केतार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उद्घाटन के 4 वर्ष बाद भी नहीं हुआ चिकित्सक की पदस्थापना, ताला बंद
Ketar, Garhwa | Feb 16, 2024 *बिट्टू सिंह* चार वर्ष पहले हुआ अस्पताल का उद्घाटन, चिकित्सक की नहीं हुई पदस्थापना, लटका है ताला केतार(गढ़वा) केतार प्रखंड के पाचाडुमर गांव में 2.35 करोड़ रुपए की लागत से बने 10 बेड वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बंद रहने के कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है।इस अस्पताल भवन का उद्घाटन 20 अक्टूबर 2019 को हुआ था। परंतू उद्घाटन के बाद से चिकित्सक की पदस्थापना नह