सिद्धमुख: राजगढ़ में 17 सितम्बर को तेरापंथ युवक परिषद सादुलपुर द्वारा होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर किया गया विमोचन
Sidhmukh, Churu | Sep 14, 2025 अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद सादुलपुर, राजगढ़ द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का आयोजन किया जा रहा हैं। भाजपा नेता कृष्ण भाकर ने रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। भाकर ने कहा 17 सितम्बर को श्रीनाथ जी अस्पताल राजगढ व सोनी ब्लड बैंक में लगने वाले रक्तदान शिवर में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आहवान किया है।