सिंगोली: उफनती नदी पार करना चालक को पड़ा महंगा, लाइसेंस निलंबित, वाहन का पंजीयन होगा निरस्त
सिंगोली में स्कूल उफनती नदी पार करना चालक को उस समय महंगा पड़ गया। जब वाहन का वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन अधिकारी ने वाहन जब्ती के बाद चालक का लाइसेंस निलंबित कर संबंधित वाहन का पंजीयन निरस्त कर दिया। बताया जाता है कि सिंगोली कस्बे में संचालित एक निजी विद्यालय के वाहन चालक द्वारा पुल पर पानी होने की दशा वाहन को नदी पार किया था। जिसका वीडियो वायरल हो गया।