बिरौल: 6900 एकड़ कृषि भूमि जलजमाव और सूखे से बर्बाद, किसान बेहाल
दरभंगा जिले के बिरौल, गौड़ाबौराम और जाले प्रखंडों में लगभग 6900 एकड़ कृषि योग्य भूमि जलजमाव और सुखाड़ से प्रभावित है। गौड़ाबौराम की 4550, बिरौल की 1950 और जाले की 400 एकड़ जमीन बर्बाद हो रही है। बिरौल-गंडौल एसएच-17 सड़क बनने से जलनिकासी बाधित हुई है, जिससे खेतों में पानी जम