काशी चक: मंगलवार को NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन वारसलीगंज विधानसभा में होगा, काशीचक से भारी संख्या में लोग जाएंगे
काशीचक :वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक भाजपा के अरुणा देवी ने काशीचक सहित विधानसभा क्षेत्र से लोगों से अपील आने को लिया किया है। भाजपा नेता रिंकू सिंह ने कहा के बड़े पैमाने पर काशीचक लोग जाएंगे विधायक ने आमंत्रण भी लोगों को भेजो हैं। 9:00 जानकारी सोमवार को दी गई है।