डही: डही में आबादी क्षेत्र में तेंदुआ, भुवाडा ढाबा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे झाड़ियों में दिखा
डही नगर में बुधवार देर रात्रि 10 बजे सावधान डही के भुवाडा ढाबा पेट्रोल पम्प के पास तेंदुआ देखें जाने पर कार वाहन में सवार वैभव (बंटी) सोनी द्वारा लाइव वीडियो बनाया गया जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसके साथ ही डही नगर की जनता को सतर्क रहने की हिदायत दी गई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। मामले में तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है।