घोड़ाडोंगरी: गुंडागर्दी के खिलाफ खुदरा व्यापारी एकजुट, साप्ताहिक बाजार में जोरदार नारेबाजी, सुरक्षा नहीं मिली तो होगा बड़ा आंदोलन
मंगलवार दोपहर 1 बजे पाथाखेड़ा के खुदरा व्यापारी गुंडागर्दी की बढ़ती घटनाओं के विरोध में साप्ताहिक बाजार में एकजुट होकर सड़क पर उतर आए। व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन से बाजार क्षेत्र में तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठाई। व्यापारियों का कहना है कि बदमाशों की मनमानी और आए दिन होने वाली अवैध वसूली के चलते दुकानें चलाना मुश्किल होता जा रहा