द्वारका: जनकपुरी: बच्चों को गुड टच-बैड टच की समझ, ‘कोमल’ फिल्म से मिली सुरक्षा की बड़ी सीख
वेस्ट जिले के केन्द्रीय विद्यालय जनकपुरी में “निर्भीक” कार्यक्रम के तहत बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से समझाया गया। बच्चों की समझ बढ़ाने के लिए विशेष जागरूकता फिल्म “कोमल” दिखाई गई। इसके बाद बच्चों को बिना डरे ग़लत व्यवहार की शिकायत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।