इटावा: कोहरे के चलते कैफियत 10 घंटे, ऊंचाहार पौने नौ घंटे समेत तीन दर्जन ट्रेनें आई लेट, शताब्दी समेत चार ट्रेनें रहीं निरस्त
सर्दी और कोहरे के साथ चल रही शीतलहर के चलते ट्रेनों की बढ़ी लेटलतीफी की वजह से ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुसीबतें भी बढ़ गई है। शनिवार रेलवे के हालात ऐसे हैं कि शताब्दी और वंदेभारत जैसी तीन दर्जन ट्रेनें भी कोहरे के कारण 10-10 घंटे तक की देरी से आ रही। जिससे यात्रियों काे इन ट्रेनों का इंतजार करने में ठंड में पसीने छूट रहे है।