बांसवाड़ा: शहर के हनुमान मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट, भगवान रघुनाथ जी को अर्पित किए गए 56 भोग
शहर के विभिन्न मंदिरों में बुधवार शाम 7 बजे गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव के तहत भगवान रघुनाथ जी को घराएं 56 भोग जिसमें शहर के गांधी मूर्ति स्थित ठाकुरजी और हनुमान दादा को पंडित विजय वैष्णव, भावसार समाज अध्यक्ष महेशचंद्र भावसार के तत्वावधान में भगवान ठाकुरजी और हनुमान दादा को 56 भोग धराएं गए।