यमुनानगर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ट्रैफिक थाना प्रभारी कुशल पाल के नेतृत्व में एम.एस. शेल प्राइवेट कंपनी, सारवां में ट्रक चालकों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में चालकों को यातायात नियमों, गति सीमा के पालन, ओवरलोडिंग से बचने, सीट बेल्ट व हेलमेट के उपयोग तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने के बारे में जानकारी दी गई।