नोखा के धूपालिया गांव में मानसिक संतुलन खो चुके युवक कालूराम मेघवाल की स्थिति बेहद दर्दनाक बनी हुई है। करीब पांच साल से मानसिक बीमारी से जूझ रहे कालूराम की हरकतों से डरकर परिवार को उसे रस्सी से बांधकर पैर में ताला लगाना पड़ा। बुजुर्ग मां गौरा देवी, पत्नी बुधी देवी और दो मासूम बच्चे उसकी हालत देखकर सदमे में हैं। गरीब परिवार खेत की ढाणी में गुजर-बसर कर रहा है।