अतरी: टेटुआ में देवी भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया
Atri, Gaya | Sep 22, 2025 अतरी प्रखंड क्षेत्र टेटुआ गांव में नवरात्रि के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा समिति टेटुआ ललित कला के द्वारा देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ किया गया।इसकी जानकारी देते हुए दुर्गा पूजा समिति टेटुआ ललित कला के अध्यक्ष शक्ति कुमार कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि एकम से लेकर आठवीं तक देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है।