रोहतक: रोहतक के चांदी गांव स्थित सरकारी हाई स्कूल में बारिश के दिनों में 4 महीने तक भरा रहता है पानी, सांपों का भी डर
Rohtak, Rohtak | Sep 20, 2025 रोहतक जिले के चांदी गांव में स्थित स्कूल में पिछले 4 महीने से बारिश का पानी भरा पड़ा है जिसके कारण स्कूल में जहरीले जीव भी घुस जाते हैं यही नहीं क्लास लगने से पहले सफाई कर्मचारी इसलिए जांच करते हैं कहीं कोई सांप तो नहीं घुस गया हो स्कूल अध्यापकों का कहना है की आसपास के तालाब से भी ओवरफलों के कारण स्कूल के ग्राउंड में पानी भर जाता है जिससे परेशानी हो रही।