मैहर: अष्टमी के दिन नगर वासियों ने माँ शारदा को आस्था के साथ चढ़ाई 500 मीटर लंबी चुनर
नवरात्रि के पावन त्योहार के अवसर पर अष्टमी के दिन नगर वासियो के द्वारा भक्त जन ने मा शारदा के प्रधान सेवक व पुजारी नितिन महाराज, निःशुल्क रूप से माई की रसोई का संचालन करने वाले धीरज पांडेय की मौजूदगी में आस्था के साथ चंडी माता मंदिर से पदयात्रा निकालते हुए मा शारदा को आस्था के साथ चुनर चढ़ाई गई।इस दौरान भक्तों ने आस्था के साथ मा शारदा के जम कर लगे जयकारे।