डिबाई क्षेत्र के कर्णवास में गंगा किनारे दलदल में फंसे एक गोवंश को गंगासेवकों ने सुरक्षित बाहर निकाला, उनकी तत्परता से गोवंश की जान बच गई। गंगासेवक पंकज बघेल ने बताया कि गंगा किनारे कई स्थान पर दलदल बन जाते हैं जिससे बेसहारा गोवंश और अन्य पशु अक्सर फस जाते हैं समय पर सहायता न मिलने पर उनकी जान को गंभीर खतरा होता है।