बेल्थरा रोड: आधी रात को ससना धाम में प्रकट हुए संतपति जी महाराज, गूंजा सोहर एवं मंगलगीत, पुष्पवर्षा से भक्त झूमे
बेल्थरारोड के विख्यात ससना धाम में गुरुवार शुक्रवार की आधी रात भक्ति का माहौल उस वक्त चरम पर पहुंच गया जब घड़ी ने 12 बजाए और संतपति जी महाराज के 309वें प्रकट दिवस पर पूरा धाम “जय संतपति जी महाराज की” के जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं ने सोहर और मंगलगीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया, तो वहीं विश्वगुरु अमरजीत जी महाराज ने मंच से पुष्पवर्षा किया।